Examguriji
  1. You are here:  
  2. Home

Home

चोरी की अभियुक्ता को किया गिरफ्तार तीन लाख रू. का जेवरात बरामद

Details
Written by: admin
Category: Uncategorised
Published: 16 November 2023
Hits: 26

इटवा(सिद्धार्थनगर)। गोल्हौरा पुलिस ने गुरूवार को चोरी की अभियुक्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया है। उसके पास से चोरी किए गए तीन लाख रूपया का जेवरात बरामद कर लिया है। 

ग्राम पंचायत तेलियाडीह में बुधवार रात चोरी हो गया था। पीडित की तहरीर पर गोल्हौरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ता शुरू कर दिया था। गुरूवार को थानाध्यक्ष गोल्हौरा के नेतृत्व में गोल्हौरा पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 157/2023 धारा 457/380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्ता को 12 घंटे के अन्दर ग्राम तेलियाडीह से अभियुक्ता मजीदुन्निसा पत्नी अख्तर निवासी तेलियाडीह थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास से चोरी किये गये सोना व चांदी के जेवरात जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रूपया है, को बरामद करते हुये धारा 411 की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 वीरेंद्र कुमार राय, हे0का0 बृजेश सिंह, का0 सतीश यादव, म0आ0 चांदनी मिश्रा शामिल रहे।


चित्र परिचय- गिरफ्तार अभियुक्ता 

Main Menu

  • Home

Login Form

  • Forgot your password?
  • Forgot your username?